सांस्कृतिक समिति की सत्र 2025-26 की रिपोर्ट
हर वर्ष कॉलेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस प्रतिभा खोज कार्यक्रम में चुने हुए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में ले जाया जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम 'प्रतिभा खोज' का उद्देश्य विद्यार्थियों की विविध कला क्षमताओं की पहचान, संवर्धन और उन्हें उपयुक्त मंच उपलब्ध करवाना है। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा अभिव्यक्त करने तथा सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।
27-09-2025
27 सितंबर, 2025 को राजकीय महाविद्यालय बरवाला मे प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य श्री राम सिंह बेनीवाल रहे। प्राचार्य प्रो० डॉ० सत्यपाल जी ने मुख्य अतिथि का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। प्रतिभा खोज कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती पिंकी रानी ने बताया कि प्रतिभा खोज कार्यक्रम में गायन, एकल नृत्य महिला एवं पुरुष, युगल नृत्य, समूह नृत्य, मेहँदी, कविता पाठ, भाषण, मिमिक्री, क्विज़, रंगोली, पोस्टर मैकिंग, ऑन दा स्पॉट पेंटिंग, हरियाणवी स्किट इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया।
7-9-11-2025
राजकीय महाविद्यालय बरवाला के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित (7-9-2025) तीन दिवसीय प्रबोधिनी यूथ फेस्टिवल में 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने महिला एकल नृत्य, रागनी गायन, हरियाणवी स्किट, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग, कोलॉज, हिंदी कविता पाठ, क्विज और मिमिक्री इत्यादि विधाओं में भाग लिया। बी द्वितीय वर्ष की छात्रा याचिका (अनुक्रमांक 1240567130) ने मिमिक्री प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. नीलम ने छात्रा को अपने हाथों से ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति प्रभारी श्री सलेंद्र हिन्दी प्राध्यापक ने विद्यार्थियों का हौसला बजाई की और आगे इससे भी ज़्यादा मेहनत करने की प्रेरणा दी।
14-11-2025
राजकीय महाविद्यालय, बरवाला (हिसार) में 14-11-2025 को वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वंदे मातरम् गीत के सामूहिक गायन के साथ प्राचार्य प्रो० डॉ० सत्यपाल ने किया। कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत एवं मानव श्रृंखला जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अंत में प्राचार्य जी ने सभी प्रतिभागियों, आयोजन समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी तथा विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रीय चेतना को और मजबूत करने पर बल दिया।
उल्लास
सत्र 2025-26 की दूसरी पाली में सांस्कृतिक कार्यक्रम उल्लास का आयोजन किया जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम 'उल्लास' का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक, सांस्कृतिक तथा बौद्धिक चेतना का विकास करना है। इसका उद्देश्य केवल मनोरंजन करना नहीं, बल्कि हमारी परंपराओं, कला एवं सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है। इस प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम 'उल्लास' विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है, जो उन्हें कला, संस्कृति और समाज के प्रति अधिक जागरूक और संवेदनशील बनाता है।
उपलब्धि
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित (7-9-2025) तीन दिवसीय प्रबोधिनी यूथ फेस्टिवल में बी द्वितीय वर्ष की छात्रा याचिका (अनुक्रमांक 1240567130) ने मिमिक्री प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया।